Headlines

पढिए:-बहन को किया कॉल,युवक ने गटक लिया जहर -मामला कोतवाली रूद्रपुर इलाके का -पत्नी से चल रहा है आपसी विवाद

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। मंगलवार की देर रात्रि शहर के गांधी पार्क में बैठक कन्हैया बिष्ट निवासी मुक्तेश्वर ने अपनी राजस्थान बैठी बहन को कॉल की और जहर पीने की बातकर फोन काट दिया। इससे पह ले ही बहन ने 112 डॉयल कर सूचना दी,लेकिन भाई ने जहर गटक लिया और गंभीर अवस्था में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया।
प्रारंभिक जांच मे पता चला कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और चार माह से घर छोडे बैठी पत्नी से ही मंगलवार को कन्है या रूद्रपुर आया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *