खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। 18 सितंबर 2022 को पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में अदालत का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद धाकड़ धामी की बल्ले-बल्ले होने लगी है,क्योकि कांग्रेस का हमेशा हत्याकांड के दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाती रही थी।
बताया जा रहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुशल राजनी ति का परिचय देते हुए जहां सीएम ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपये और भाई को सरकारी नौकरी भी दी। यहीं नहीं अदालती कार्रवाई के दौरान तीन बार अंकित भंडारी के अधिवक्ताओं को बदला गया। यहीं कारण है कि पुलकित,अंकित और सौरभ की तीन बार जमानत खारिज हुई और 30 मई 2025 को अदालत ने ऐ तिहासिक फैसला सुनाया। जिसके बाद प्रदेश की कांग्रेस भी हैरान और परेशान है।
पढिए:-अंकिता हत्याकांड के तीन आरोपियों को उम्रकैद -धाकड़ धामी का विपक्षियों को करारा जवाब -बचाने के आरोपों से निकले सीएम
