खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के हिंदुत्व वाले बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि लो गों को साढ़े तीन साल लग गए कि हमारा विधायक कौन है,जबकि सत्यता यह है कि विधायक के कार्यकाल में सबसे ज्यादा हिंदुओं को बेघर होना पड़ा,बसाने की ओर कोई प्रयास नहीं हुआ। उन्होंने विधाय क को नसीहत दी कि हिंदू नेता बनने के लिए समाज का नेतृत्व क रना बेहद जरूरी है।
शुक्रवार को प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक ठुकराल ने बताया कि सो शल मीडिया पर विधायक द्वारा उनके ऊपर हिंदुओं का अहित करने करने का आरोप लगाया था। बताया कि दो अक्टूबर 20 11 के दंगे में तत्कालीन जिला अध्यक्ष रहते हुए शिव अरोरा ने मुस्लि म गवाहों को ब्लैक चेक दे दिया और बयान नहीं बदलने का दबाव बनाया,जबकि वह साढ़े छह माह फरार रहे और अपने दस वर्षो के वि धायक कार्यकाल में 200 से अधिक धार्मिक स्थलों का निर्माण करा कर मूर्ति की स्थापना की। किसी भी प्रशासनिक अधिकारी बेवजह मकानों व दुकानों की पहल नहीं की,जबकि विधायक के कार्यकाल में अफसरशाही हावी है। आश्वासन देने के बाद भी दरिया नगर,पहाड़ गंज के अलावा बस्तियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। आरोप लगा या कि आपराधिक प्रवृति के मुस्लिम तत्वों के साथ विधायक के रि श्तेदार अवैध उगाही कर रहे है और विधायक हिंदू नेता का दिखा वा कर रहे है। जिसे जनता भली भांति समझ चुकी है और वर्ष 2027 में ज नता इसका जवाब भी देगी।
——————————–