खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
जिला विकास प्राधिकरण एवं राजस्व टीम की कार्रवाई निरंतर जारी है। जिसके चलते भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अमले ने शहर की तीन इलाकों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जिससे मकान स्वामियों में हड़कंप मच गया। अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई देर शाम तक चलती रही।
बुधवार को एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा,उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, तहसीलदार दिनेश कुटोला सहित कई थानों की पुलिस फोर्स सबसे पहले प्रीत विहार कॉलोनी पहुंची। जहां तीन जेसीबी मशीनों के जरिए प्रशासन ने एक भवन,दो चारदीवारी को ध्वस्त किया। इसके साथ टीम आगे बढ़ती गई और फाजलपुर महरौला और पहाड़गंज पहुंची। यहां भी प्रशासन के पीले पंजे ने चिह्नित 25 से 30 छोटे-बडे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और प्रशासन की कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि ध्वस्त हुए छोटे-बडे मकान व चारदीवारी प्राधिकरण से पास नहीं थी और निर्माण कार्य नियमों के विरुद्ध था,जबकि कई इलाकों में अदालत का स्थगन आदेश है। किसी भी सूरत में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं होगा और प्राधिकरण एवं राजस्व की कार्रवाई जारी रहेगी। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
पढिए:-प्रशासन का चला पीला पंजा,ध्वस्त हुए 30 अवैध निर्माण -पहाड़गंज,प्रीत विहार,फाजलपुर में हुई कार्रवाई -भारी पुलिस फोर्स देख मचा इलाके में हडकंप
