Headlines

अग्निकांड नहीं, रिटायर्ड डेयरी कर्मी ने किया सुसाइड

Spread the love
-केरोसिन छिड़ककर खुद को किया स्वाहा
-पुलिस को मिली थी अग्निकांड की सूचना
खबर तफतीश,रूद्रपुर। थाना पंतनगर को जिस घर में अग्निकांड की सूचना मिली थी। वह अग्निकांड नहीं,बल्कि रिटायर्ड डेयरी कर्मी द्वारा ज्वल नशील पदार्थ छिड़ककर खुद को आत्मदाह किए जाने का मामला निकला। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार की सुबह पौने छह बजे थाना पंतनगर पुलिस को सूचना मिलती है कि जवाहर नगर कृष्णा विहार कॉलोनी स्थित आंचल डेरी लालकुआं से रिटायर्ड स्टोर कीपर के घर में अग्निकांड की घटना घटित हुई है। सूचना मिलते ही दमकल की गाडियां व थाना प्रभारी पंतनगर सुंदरम शर्मा व सिडकुल चौकी प्रभारी जीडी भट्ट घटनास्थल पहुंचे और दरवाजा बंद कमरे की आग को बुझाया,लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया,तो देखा कि जमीन पर रिटायर्ड कर्मी 65 वर्षीय अमर कांत त्रिपाठी का जला हुआ शव पड़ा था और शव के समीप एक केरोसिन की खाली कैन पड़ी थी। शरीर से केरोसिन की दुर्गंध भी आ रही थी। हुआ है। प्रारंभिक तफ्तीश में यह पता चल गया कि रिटायर्ड कर्मी की मौत अग्निकांड की वजह से नहीं,बल्कि आत्मदाह की वजह से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *