-21 मई को चलाई थी गोली, पंजाब का है आरोपी
-फरार है गोपी,गिरफ्तारी को गठित हुई टीम
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। । 21 मई की शाम चार बजे दो बाइक सवार आते है। जिसमें से एक युवक ने तमंचा निकालकर जगजीत सिंह के घर पर दो राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैलाई थी,जबकि शिकायतकर्ता का कहना था कि हमलावरों ने पत्नी व बेटे को निशाना बनाकर गोली चलाई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बाइक चलाने वाला और कोई नहीं,बिलासपुर डिबडिबा कौशल गंज निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी है। जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज भी है,जबकि गोली चलाने वाला सुल्तान पिंड विंड नहर वाली चौकी अमृतसर पंजाब का रहने वाले विक्रमजीत सिंह उर्फ जोरा जट है। जो कि गोपी का गुर्गा है। 23 मई को मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी जोरा जट को 315 बोर के तमंचे व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
देखिए:- गोपी का गुर्गा जोरा गिरफ्तार, सरेराह चलाई गोली
