-सितारगंज में गोली मारकर भागा था बदमाश
-गांव सैजनी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। 29 जुलाई की शाम साढे सात बजे सितारगंज पुलिस को सूचना मिली कि गांव सैजनी में निशा न सिंह ने मामूली कहासुनी के बाद सुरजीत सिंह नाम के व्य क्ति को गोली मार दी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी शुरू कर दी और जिसके बाद पुलिस ने सितारगंज के समीप बदमाश व पुलिस का आमना सामना हो गया और फिर पुलिस मुठभेड़ शुरू हुई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश निशान सिंह के पैर में लगी और वह लहुलूहान होकर नीचे गिर गया। बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
देखिए:-गोली मारने वाला निशान मुठभेड में घायल
