खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
चले कि भारत सरकार ने वन नेशन वन कार्ड योजना संचालित की थी। जिसमें कोई भी भारतीय नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से कही भी और किसी भी सस्ता गल्ला की दुकान से राशन उठा सकता है। इ सी योजना के तहत रुद्रपुर में रहने वाले सैकड़ों कार्डधारक है। जो कि पिछले 10 से 12 दिन से अपनी दिहाड़ी मजदूरी छोड़कर सिविल लाइन स्थित सस्ता गल्ला की दुकान के चक्कर काट रहे है,लेकिन यूपी की साइड नहीं चलने की बात कहकर गल्ला विक्रेता लौटा रहा था। शनिवार को जब सब्र का बांध टूटा और बड़ी संख्या में कार्डधारक सस्ता गल्ला की दुकान पर जाकर हंगामा करने लगे। तो गल्ला विक्रेता को उनके आक्रोश का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना था कि जब हंगामा काटा गया,तो महज दस मिनट के अंदर ही यूपी की साइड भी चालू हो गई और राशन का वितरण भी प्रारंभ हो गया। इससे साफ हो गया है कि कार्डधारकों को महज टहला रहे थे,जबकि कार्डधारक का रा शन ही उनकी जीविका का सहारा है।
—————————–