Headlines

देखिए:=पकड़ा गया बाप-बेटे का नौवा हत्यारोपी हुडियां

Spread the love

-28 मार्च को हुई थी गुरमेज-मनप्रीत की हत्या
-हत्याकांड में निभाया हुडिया ने किरदार
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। 28 मार्च की देर रात्रि बाप-बेटे गुरमेज व मनप्री त की गोली मारकर हत्या किए जाने के डबल मर्डर हत्याकांड में को तवाली पुलिस ने हत्याकांड के नौवे हत्यारोपी सागर हुडिया को गिर फ्तार कर लिया है। सागर का डबल हत्याकांड में अहम किरदार रहा और वह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था।
डबल मर्डर हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने जहां मुख्य साजिशकर्ता एवं हत्यारोपी मलिक कॉलोनी निवासी अवधेश सलूजा, दिनेश सलूजा, हेमंत सलूजा, चरनजीत सलूजा, हरीश सलूजा सगे भाईयों के अलावा विशाल आनंद को गिरफ्तार कर लिया था । वहीं बदमाशों की फौज लाने वाले हरदीप सिंह लाड़ी और सन्नी मांगड़ को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,लेकिन 23 मई की शाम को पुलिस ने फरार नौवे आरोपी भगत सिंह चौक रूद्रपुर निवासी सागर हुडिया को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *