-ऊधमसिहनगर के एसएसपी है मणिकांत
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। शुक्रवार की सुबह सात बजे एसएसपी मणिकांत मिश्रा अधीनस्थों के साथ पुलिस लाइन प्रांगण पहुंचे। जहां जवानों द्वारा परेड कर सलामी भी दी गई। इसके बाद एसएसपी ने जवानों की टोली बनाकर उनके साथ दौड़ना शुरू किया। तो वहां खड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारियों में उत्साह पैदा हो गया और वह भी दौड़ने लगे। एसएसपी ने कहा कि जवानों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए ही साप्ताहिक परेड का आयो जन होता है। जिसमें पुलिस लाइन,पुलिस कार्यालय,सभी थाना प्रभा री मौजूद रहते है। परेड व दौड़ के माध्यम से जवानों को प्रेरित किया जाता है। परेड के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण दिया और अधीनस्थों को साफ सफाई,बेहतर खानपान,प्रतिदिन अभ्यास करने का आदेश भी दिया।
———————-