खबर तफ्तीश,रुद्रपुर।
अमृत विचार:-थाना दिनेशपुर के मोहनपुर-एक में बुधवार की देर रा त्रि एक नशेड़ी ने अपने ही पिता पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्मम ह त्या किए जाने की वारदात सामने आई है। पिता की हत्या करने के बाद बेटा घटनास्थल पर ही खड़ा रहा और सूचना मिलने पर दिनेश पुर पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय गुरपद विश्वास थाना दिनेशपुर एवं रुद्रपुर विधानसभा अंतर्गत मोहनपुर एक गांव में परिवार के साथ रह ता था। दो बेटियां व तीन बेटे के साथ अपनी जीविका चलाने वाले गुर मद विश्वास को यह पता नहीं था कि उसका मछला बेटा ही उसकी निर्मम हत्या कर देगा। बताया कि बुधवार की देर रात्रि दस बजे के करीब गुरमत का 21 वर्षीय बेटा कन्हई वि श्वास नशे की हालत में आता है और बाप-बेटे का विवाद हो जाता है। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले पिता ने कुल्हाड़ी से बेटे पर वार कर दिया और खुद को घा यल होता देख बेटे ने कुल्हाड़ी छीन कर अपने ही पिता पर दो द्यात क प्रहार कर दिया। सिर व पीठ पर लगी कुल्हाड़ी के बाद 60 वर्षीय गुर मत नीचे गिर गया और आनन फानन में घायल को नज दीक के ही अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूच ना मिलते ही था ना दिनेशपुर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के भेजने के बाद हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया। घर के मुखिया की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहरा म मच गया।
पढिए:-नशेड़ी ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर पिता की निर्मम हत्या -देर रात्रि की है घटना,पुलिस गिरफ्त में बेटा -थाना दिनेशपुर मोहनपुर-एक की है वारदात
