खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। को कल्याणी नदी के तेज बहाव में बहे किशोर का शव तेरह घंटे बाद जाकर मिला। एसडीआर एफ की टीम लगातार किशोर की खोजबीन में जुटी थी और किशोर का शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच ग या। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बताते चले कि पिछले 48 घंटे की मूसलाधार बारिश होने के कारण कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ गया था और ज्यादातर कल्याणी नदी का इलाका जलमग्न हो गया था। उसी तेज बहाव की चपेट में आकर बुधवार की दोपहर एक बजे रंपुरा के रहने वाले 16 वर्षीय किशोर सूरज कोली बह गया था। जिसके बाद पिछले तेरह घंटे से एसडीआरएफ की टीम किशोर की खोजबीन कर रही थी कि गुरु वार की सुबह सात बजे सूचना मिली कि किशोर का शव घर से ए क किलोमीटर की दूरी पर पड़ा है। जिसकी सूचना मिलते ही चौ की प्रभारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने की खबर मिलते ही स्व जनों में कोहराम मच गया और पोस्टमार्टम हाउस में लोगों की भी ड़ जुटने लगी। वहीं नेताओं ने भी परिवार को ढांढस बंधाया।
———————
पढिए:-18 घंटे बाद तेज बहाव में बहे किशोर का मिला शव -एसडीआरएफ कर रही थी खोजबीन -पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
