
पढिए:-नेपाल बॉर्डर से फर्जी सिम बेचने का धंधेबाज रघुवीर गिरफ्तार -भारत-नेपाल के लोगों को बेचता था सिम कार्ड -748 प्री एक्टिव सिम कार्ड भी हुए बरामद
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक उत्तर पश्चिम सुनील भाटू,सहायक निदेशक प्रवीण जैन और निदेशक दूरसंचार विभाग उत्तराखंड लव गुप्ता ने एसटीएफ मुख्यालय को सूचना दी कि अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से सटे पिथौराग ढ़ बेरीनाग में थोड़ी ही समय में भारी संख्या में सिम कार्ड एक्टिवेट हुए…