ख्रबर तफ्द्रतीश्प,रूद्ररपुर।।
जिला विकास प्राधिकरण का नोटिस मिलने के बाद पहाड़गंज के सैकड़ों परिवार खौफजदा है और अपना आशियाना बचाने का भरकस प्रयास भी कर रहे है। जिसको लेकर भारी तादाद में लोगों ने नगर निगम का घेराव कर डाला और मेयर से मुलाकात का समाधान किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्षो से काबिज लोगों को पांच जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है। घर से बेघर होने का डर लोगों का सता रहा है। जिस पर महापौर ने आश्वासन दिया कि यदि ही प्राधिकरण से वार्ता कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएंगा।
सोमवार को भाजपा पार्षद नुरुददीन एवं भाजपा नेता अयूब अंसारी के साथ 300 से अधिक लोग जुलूस की शक्ल में नगर निगम पहुंचे और आक्रोश जताते हुए मेयर विकास शर्मा का घेराव भी किया। उनका कहना था कि पिछले 20 दिनों से पहाड़गंज इलाके में प्राधिकरण की संयुक्त टीम अतिक्रमणकारी घोषित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही है और सिर्फ पहाड़गंज के ही 300 परिवारों को पांच जुलाई तक मकान छोडने का नोटिस दिया गया है। जिसके बाद से लोगों को बेघर होने का डर सता रहा है,जबकि काबिज लोग मतदाता भी है और शासन-प्रशासन द्वारा सरकारी सुविधाएं भी मुहैया कराई है। बावजूद इसके नोटिस देकर उजाड़े जाने का निर्णय न्यायसंगत नहीं है। जिस पर मेयर विकास शर्मा ने भरोसा जताया है कि कुछ अतिक्रमण कल्याणी नदी किनारे बसे है और कुछ लोग बाहर से आकर बसे है। जिन पर कार्रवाई हो सकती है,लेकिन वह जल्द ही प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता कर ध्वस्तीकरण से बचाने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर माजिद अहमद, गुड्डू,विक्की धामी,सहाना बेगम,शबनम बेगम,गुलशन कुमार, रिजवाना बेगम,चांदनी आदि मौजूद रहे।
———————————–
पढिए:-आशियाना टूटे जाने से खौफजदा लोगों ने घेर डाला निगम -पहाड़गंज के 300 परिवारों को मिला नोटिस -मेयर ने दिया आश्वासन,प्राधिकरण से होगी वार्ता
