Headlines

देखिए:-छात्रा एमएमएस कांड का दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार -अश्लील वीडियो दिखा किया था दुष्कर्म -पहले पकड़ा जा चुका है मुख्य अपचारी

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। -कक्षा दसवीं की छात्रा का अश्लील एमएमएस कांड प्रकरण के दूसरे अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। जबकि क्लिपिंग प्रकरण के मुख्य अपचारी को संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है। माना जा रहा है कि प्रकरण को ले कर अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।
जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी चौकी इलाके की रहने वाली कक्षा दसवीं की छात्रा को पहले नैना कॉलोनी के रहने वाला एक बाल अपचारी प्रेम जाल में फंसता है और दुष्कर्म करने की वीडियो बना लेता है। कुछ दिन बाद यह अश्लील क्लिपिंग कांड का एमएमएस उसी के दोस्तों के मोबाइल में भी वायरल हो जाता है। जब एमएमएस कांड की भनक नाबालिग के परिवार को होती है। तो उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी जाती है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते ही नैना कॉलोनी के रहने वाले एक बाल अपचारी को संरक्षण में लेने के बाद बाल सुधार गृह भेज देती है और छात्रा के बयान के दौरान आदर्श कॉलोनी घास मंडी निवा सी ऋषभ चौधरी नाम के युवक का नाम भी सामने आया। जिस पर क्लिपिंग दिखाकर ब्लैकमेल कर जबरन दुष्कर्म का आरोप है । पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *