Headlines

पढिए:-बेहड़ के खिलाफ चीमा का बयान,कांग्रेस में घमासान -मोहन-शाहनवाज ने भी निकाली भड़ास -बोले:-चीमा कर रहे बड़े नेताओं का अपमान

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।  छात्रसंघ अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता संदीप चीमा द्वारा किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के खिलाफ दिए गए बयान के बाद रुद्रपुर कांग्रेस खेमे में घमासान सा छिड़ गया है और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा और शाहनवाज ने चीमा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर भड़ास निकाली और चीमा पर बड़े नेताओं का अपमान कर पार्टी को कमजोर करने का आरोप मढ़ दिया।
शुक्रवार को प्रेस वार्ता में मोहन खेड़ा व शाहनवाज ने कहा कि गुरुवार को संदीप चीमा ने किच्छा विधायक बेहड़ को अपमानित करने वाला बयान दिया है। हकीकत यह है कि चीमा को बेहड़ ने ही दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ाया और एक बार जिला पंचायत का उपाध्यक्ष बनाया। जब तीसरी बार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की सुनीता सिंह को टिकट मिला। उसके बाद से ही चीमा बौखला गए और इससे पहले भी चुनावों में उनका पूरा कांग्रेसी गुट भाजपा का साथ देता है। जिसकी वजह से कांग्रेस कमजोर हो रही है और बड़े नेता अपमानित महसूस कर रहे है। कांग्रेस नेताओं के पास चीमा गुट के कई सबूत है। जो यह प्रमाणित करते है कि चीमा व उनके साथी चुनाव हराने में अहम किरदार निभाते है। उन्हों ने आगाह किया कि यदि जल्द ही चीमा ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी। तो हाईकमान से शिकायत की जाएंगी। इस मौके पर पंचायत सदस्य सुनीता सिंह बीडीसी पति साहब सिंह,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश पंत,पार्षद सुशील मंडल, पार्षद जितेश शर्मा, परवेज कुरैशी,गौरव खुराना आदि मौजूद रहे।
——————–
कोड
छुटमैया नेताओं को नहीं दूंगा जबाब
रूद्रपुर। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता संदीप चीमा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विधायक बेहड़ खुद भाजपा ए क भाजपा के एजेंट है और उनका रिश्तेदार गदरपुर में भाजपा के ब्लॉक प्रमुख को लडवा रहा है और उनका बेटा लालपुर के भाजपा नेता को ब्लॉक बनाने की कोशिश कर रहे है। जिनके सबूत उनके पास है। बेहड़ के छुटमैया नेताओं के कटाक्ष का व ह कोई जवाब नहीं देना चाहते है। चीमा ने बेहड़ को जबाव देने के लिए आमंत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *