खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
बंगला के कांग्रेसी पार्षद से दुर्व्यवहार किए जा ने के खिलाफ भड़के नेताओं और पार्षदों ने चौकी प्रभारी के खि लाफ मोर्चा खोल दिया और धरना प्रदर्शन कर अपनी भड़ास नि काली। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही चौकी प्रभारी को न हीं हटाया। तो उग्र आंदोलन होगा।
सोमवार को व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा औ र कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा के साथ सभी कांग्रेसी पार्षद व कार्यक र्ता रंपुरा चौकी के गेट पर इकठ्ठा हुए और धरना प्रदर्शन कर अप नी भड़ास निकाली। उनका कहना था कि भूत बंगला के कांग्रेस पार्षद परवेज कुरैशी सर्वाधिक मतों से विजयी हुए है और निर्वाचि त पार्षद भी है। वार्ड की छोटी बड़ी समस्या ओं को लेकर जब पार्षद रंपुरा चौकी में जाते है। तो चौकी प्रभा री द्वारा दुर्व्यवहार किया जा ता है और न्याय करने की वजाएं प्रताड़ित करना शुरू कर देते है। साथ ही ऐसे शब्दों का प्रयोग करते है। जो कि अमर्यादित है। कहा कि जब चौकी प्रभारी को अपने दायित्व का ही एहसास नहीं है। तो कुर्सी से हटाना ही बेहतर है और जनता के लिए हितकारी भी है। उन्होंने एसएसपी से तत्काल चौकी प्रभारी को हटाने का मुददा उठाया और आ गाह किया कि यदि उनकी मांग या फिर कांग्रेसी पार्षद का उ त्पीड़न हुआ। तो उग्र आंदोलन किया जाएंगा। इस मौ के पर पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष गौरव खुराना,पार्षद सौरभ राज बेहड़,पार्षद जितेश शर्मा,पार्षद शुभम दास,पार्षद सौरभ शर्मा,पार्षद राजू कोली,पार्षद प्रवेश कुरैशी,पार्षद इंदरजीत सिंह,पार्षद गौरव गिरी,पार्षद अशफाक अंसारी,पार्षद बाबू खान,विक्की वि र्क आदि मौजूद रहे।
—–