Headlines

पढिए:- ठेकेदार ने दो मंजिला होटल से कूदकर किया सुसाइड -सोमवार की मध्यरात्रि की है दर्दनाक घटना -पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,जांच शुरू

Spread the love

खबर तफ्तीश रूद्रपुर। मानसिक अवसाद से गुजर रहे एक ठेकेदार ने दो मंजिला होटल स्थित कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर छलांग लगा दी और लहूलुहान ठेकेदार को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दि या। सूचना मिलने आदर्श कॉलोनी पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। होटल के कमरे से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की मध्यरात्रि सवा बारह बजे कोतवा ली पुलिस को सूचना मिलती है कि काशीपुर फ्लाईओवर के समीप स्थित गंगेज होटल के दो मंजिला स्थित कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलते ही कोतवाल मनोज रतूड़ी और आदर्श  कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह पुलिसकर्मियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचते है और घटना की जानका री लेते है। प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि फुलसुंगा वनखंडी कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय अरुण मलिक ने सोमवार की दोपहर साढ़े तीन बजे होटल में कमरा 201 को बुक किया था और अकेले की कमरे में ठहरा हुआ था। बताया कि अरुण अपने पिता ब्राहम्म पाल के साथ ठेकेदारी करता था और सवा बारह बजे दो मंजिला होटल से छलांग लगाकर सुसाइड किया और जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक पड़ताल में यह भी पता चला है कि अरुण पारिवारिक विवाद व लेन देन को लेकर मानसिक अवसाद से गुजर रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया और प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
———————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *